50 chemistry Gk question 50 chemistry question in hindi/english

हेलो दोस्तो इस पोस्ट में 50 Chemistry question दिए गए है 
  • एक ही प्रकार का परमाणु किसमें मिलता है – प्राकृत तत्‍व
  • वायु क्‍या है – मिश्रण
  • अमोनिया है – रासायनिक यौगिक
  • हीरा (Diamond) है – तत्‍व
  • जल एक यौगिक है, क्‍योंकि – इसमें रासायनिक बंधों से जुड़े हुए दो भिन्‍न तत्‍व होते हैं।
  • दो या दो से अधिक शुद्ध पदार्थों को किसी भी अनुपात में मिला देने से बनता है – मिश्रण
  • ऐसे तत्‍व जिनमें धातु और अधातु दोनों के गुण पाये जाते हैं, कहलाते है – उपधातु
  • विरंजक चूर्ण (Bleaching Powder) है – यौगिक
  • बारूद होता है – मिश्रण
  • वह वैज्ञानिक जिसमें ‘परमाणु सिद्धान्‍त’ की खोज की – जॉन डाल्‍टन
  • परमाणु के नाभिक में कौन से कण होते हैं – प्रोटॉन एवं न्‍यूट्रॉन
  • एक इलेक्‍ट्रॉन पर कितना आवेश होता है – (-1.6 x 10-19 C)
  • परमाणु विद्युतत: होते हैं – उदासीन रूप से
  • इलेक्‍ट्रॉन की खोज की थी – थॉमसन
  • प्रोटॉन की खोज किसने की – गोल्‍डस्‍टीन
  • एक भारतीय वैज्ञानिक जिसका नाम एक विशिष्‍ट मूल कण के साथ जुड़ा है – बोस
  • न्‍यूट्रॉन की खोज की थी – चैडविक ने
  • किसी परमाणु का रासायनिक व्‍यवहार निर्भर करता है, उसके – न्‍यूक्लियसके गिर्द घूम रहे इलेक्‍ट्रॉन की संख्‍या पर
  • किसी परमाणु में परिक्रमण कर रहे किसी इलेक्‍ट्रॉन की कुल ऊर्जा – सदा धनात्‍मक होती है।
  • परमाणु भार का अन्‍तरर्राष्‍ट्रीय मानक है – C-12
  • न्‍यूक्लियस की द्रव्‍यमान संख्‍या – सदा उसके परमाणु क्रमांक से अधिक होती है।
  • स्‍थायी नाभिक (हल्‍का A<10 के साथ) में – न्‍यूट्रॉनों और प्रोटॉनों की लगभग समान संख्‍या होती है।
  • अनिश्चितता के सिद्धान्‍त का प्रतिपादन किया – हाइजेनबर्ग
  • नाभिक की खेज रदरफोर्ड ने किन कणों की सहायता से की – α-कण
  • किसी तत्‍व के रासायनिक गुण निर्भर करते हैं – परमाणु संख्‍या पर
  • मेसॉन के खोजकर्ता हैं – युकावा
  • रासायनिक तत्‍व के अणु के सन्‍दर्भ में चुम्‍बकीय क्‍वाण्‍टम संख्‍या का सम्‍बन्‍ध है – चक्रण से
  • किसी तत्‍व के रासायनिक गुण कौन तय करता है – इलेक्‍ट्रॉनों की संख्‍या
  • परमाणु क्रमांक 20 वाले परमाणु का इलेक्‍ट्रॉनिक विन्‍यास है – 2, 8, 8, 2
  • कौन-सा इलेक्‍ट्रॉनिक संरूपण धातु तत्‍व के लिए है – 2, 8, 8, 2
  • स्‍पर्ण-पत्र (Gold foil) से किसके प्रकीर्णन का अध्‍ययन करके रदरफोर्ड ने नाभिक की खोज की – α
  • जब दो इलेक्‍ट्रॉन एक ही कक्ष में होते हैं, तो उनमें क्‍या पाया जाता है – विप‍रीत चक्र
  • किसी तत्‍व के परमाणु की दूसरी कक्षा में इलेक्‍ट्रॉनों की अधिकतम संख्‍या हो सकती है – 8
  • कार्बन का परमाणु क्रमांक 6 तथा परमाणु भार 12 है। इसके नाभिक में कितने प्रोटॉन होते हैं – 6
  • परमाण्विक संख्‍या Z एवं द्रव्‍यमान संख्‍या A के एक परमाणु में इलेक्‍ट्रॉनों की संख्‍या है – Z
  • तत्‍व 92U235 में प्रोटॉनों की संख्‍या है – 92
  • सोडियम की परमाणु संख्‍या 11 तथा परमाणु द्रव्‍यमान 23 है। इसमें इलेक्‍ट्रॉन, न्‍यूट्रॉन एवं प्रोट्रॉन की संख्‍या क्रमश: होंगी – 11, 12, 11
  • 92U238 में प्रोट्रॉनों की संख्‍या है – 146
  • किसी तत्‍व के परमाणु भार से सम्‍बन्धित सर्वाधिक उपयुक्‍त कथन है – द्रव्‍यमान संख्‍या के विपरीत एक तत्‍व का परमाणु भार भिन्‍न हो सकता है।
  • परमाणु की प्रभावी त्रिज्‍या होती है – 10-10 m
  • किसी तत्‍व की परमाणु संख्‍या 35 है तथा उसमें 18 इलेक्‍ट्रॉन हैं, तो उसमें प्रोट्रॉनों की संख्‍या होगी – 18
  • किसी तत्‍व के परमाणु में 2 प्रोट्रॉन, 2 न्‍यूट्रॉन और 2 इलेक्‍ट्रॉन हों, तो उसे तत्‍व की द्रव्‍यमान संख्‍या कितनी होगी – 4
  • ऋणावेशित परमाणु (ऋणायान) में प्रोट्रॉन की संख्‍या क्‍या है – परमाणु में इलेक्‍ट्रॉनों की संख्‍या से कम
  • नाभिक की खोज के लिए रदरफोर्ड ने जब धातु के पतले पत्र पर एल्‍फा (α) कणों की बौछार की, तो – अधिकांश एल्‍फा कण धातु की पन्‍नी को बिना विक्षेपण के पार करके चले गए।
  • तत्‍वों की प्रकृति को ज्ञात किया जा सकता है – इलेक्‍ट्रॉनिक विन्‍यासीकरण के द्वारा
  • किसके निर्धारण में किसी तत्‍व की परमाणु संख्‍या सहायता नहीं करती है – नाभिक में विद्यमान न्‍यूट्रॉनों की संख्‍या
  • रेडियो सक्रियता की खोज किस वैज्ञानिक ने सर्वप्रथम की – हेनरी बेक्‍वेरल
  • रेडियोधर्मी पदार्थ उत्‍सर्जित करते है – अल्‍फा कण, बीटा कण, गामा कण
  • अल्‍फा और बीटा किरणों की खोज किसने की – रदरफोर्ड
  • किस वैज्ञानिक ने गामा किरणों की खोज की – रदरफोर्ड
  • अल्फा (α) किरणें है – He++ आयन
  • बीटा (ß) किरणें है – ऋण आवेशित कणों से
  • किसमें ऋणात्‍मक आवेश होता है – गामा किरण
  • गामा किरणें क्‍या होती है – रेडियोसक्रिय पदार्थों द्वारा उत्‍सर्जित उच्‍च ऊर्जा युक्‍त किरणें
  • नाभिकीय विखण्‍डन के दौरान श्रृंखला अभिक्रिया को नियंत्रित करने के लिए न्‍यूट्रॉनों का अवशोषण करने हेतु किसका प्रयोग किया जाता है – बोरॉन
  • 11Na22 से 1 ß (बीटा) उत्‍सर्जन के बाद बनने वाला पदार्थ है – Mg
  • यदि किसी रेडियोधर्मी पदार्थ की मात्रा को दोगुना कर दिया जाय तो रेडियोधर्मी क्षारण की दर – अपरिवर्तित रहती है
  • एक रेडियोएक्टिव पदार्थ की अर्द्ध आयु 4 महीने है। इस पदार्थ के तीन चौथाई भाग का क्षय होने में समय लगेगा – 8 महीने
  • पृथ्‍वी की आयु का आकलन किया जाता है – यूरेनियम डेटिंग से
  • रेडियो कार्बन डेटिंग से किसका निर्धारण होता है – जीवाश्‍म की आयु
  • परमाणु बम का आविष्‍कार किसने किया था – ऑटो हान
  • परमाणु शक्ति संयंत्र किस सिद्धान्‍त पर काम करता है – विखण्‍डन
  • किस प्रकार की अभ्रिक्रिया से सबसे अधिक हानिकारक विकिरण पैदा होता है – विखण्‍डन अभिक्रिया
  • सूर्य से ऊर्जा उत्‍सर्जित होती है – नाभिकीय संलयन से
  • कौन-सा पदार्थ नाभिकीय रिएक्‍टर में मंदक का काम करता है – भारी जल
  • विखण्‍डन की प्रक्रिया उत्‍तरदायी होती है – परमाणु बम में ऊर्जा मुक्‍त करने के लिए
  • कोबाल्‍ट-60 आमतौर पर विकिरण चिकित्‍सा में प्रयुक्‍त होता है, क्‍योंकि यह उत्‍सर्जित करता है – गामा किरणें
  • हाइड्रोजन बम किस सिद्धांत पर कार्य करता है – अनियंत्रित संलयन अभिक्रिया
  • एक रेडियोधर्मी पदार्थ की अर्द्ध आयु 10 दिन है। इसका अभिप्राय यह है कि – पदार्थ का 3/4 भाग का विघटन 20 दिनों में हो जाएगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विटमिन सी क़ो इस मात्रा से अधिक न ले अधिक लेने से हो सकते हा दुष्प्रभाव

General Science - Chemistry GK In Hindi MCQs

chemistry 20 Gk question in hindi /english

Currents affair question 2021 100 current affairs question 2021

Chemistry gk question in hindi रसायन विज्ञान केहिन्दी में 100 gk question

current affair 2021in hindi , Gk question 2021 in hindi