Chemistry gk question in hindi रसायन विज्ञान केहिन्दी में 100 gk question
- read chemistry gk question
- एक रेडियोधर्मी तत्व जिसके भारत में बड़े भण्डार पाए जाते हैं – थोरियम
- कलपक्कम के फास्ट ब्रीडर रिएक्टर में ईंधन है – समृद्ध यूरेनियम
- कार्बन डेटिंग किसकी आयु निर्धारण हेतु प्रयुक्त होता है – जीवाश्म
- किसी तत्व के समस्थानिकों के बीच अन्तर किनकी भिन्न (अलग) संख्या की उपस्थिति के कारण होता है – न्यूट्रॉन
- किसी परमाणु नाभिक का आइसोटोप वह नाभिक है जिसमें – प्रोट्रॉनों की संख्या वही होती है, परन्तु न्यूट्रॉनों की संख्या भिन्न होती है।
- हाइड्रोजन के रेडियो सक्रिय समस्थानिक को कहते हैं – ट्राइटियम
- हाइड्रोजन के समस्थानिकों की संख्या कितनी हैं – 3
- सर्वाधिक संख्या में समस्थानिक किसके पाये जाते हैं – पोलोनियम
- पोलोनियम के समस्थानिकों की संख्या है – 27
- आइसोटोन (Isotones) होते हैं – समान संख्या में न्यूट्रॉन
- वे आयान जिनमें इलेक्ट्रॉनों की संख्या समान होती है, कहलाते हैं – समइलेक्ट्रॉनिक
- किसके उत्सर्जन से समभारिक उत्पन्न होते हैं – बीटा किरण
- कोबाल्ट-60 आमतौर पर विकिरण चिकित्सा यथा-कैंसर जैसे रोगों में प्रयुक्त होता है, क्योंकि यह उत्सर्जित करता है – गामा किरणें
- रक्त कैंसर (ल्यूकेमिया) को नियंत्रित करने के लिए उपयोगी किया जाने वाला रेडियो आइसोटोप कौन-सा है – कोबाल्ट-60
- अम्ल वह पदार्थ है जो – प्रोट्रॉन देता है।
- अम्ल एवं भस्म के परीक्षण के लिए किसका उपयोग किया जाता है – लिटमस पत्र
- जल में घुलनशील भस्म (Base) को क्या कहते हैं – क्षार
- पी.एच.(pH) मान का निर्धारण किसने किया – सॉरेन्सन
- सभी अम्ल जल में घुलकर क्या प्रदान करते है – H+ आयन
- भस्मों का स्वाद कैसा होता है – खारा
- किसी एक सामान्य व्यकित के रक्त का pH स्तर क्या होता है – 7.35-7.45
- दूध का pH मान होता है – 6.6
- जो लवण अम्लीय हाइड्रोजन परमाणु या हाइड्रॉक्सिल आयन से मुक्त रहते हैं, कहलाते हैं – सामान्य लवण
- जल में सामान्य लवण (Common Salt) के घोल में क्या होते हैं – सोडियम के धनात्मक आयन एवं क्लोरीन के ऋणात्मक आयन
- लवण जो जल का अवशोषण करता है, कहलाता है – हाइग्रोस्कोपिक लवण
- pH मूल्यांक दर्शाता है – किसी घोल के अम्लीय या क्षारीय होने का मूल्यांक
- अमोनियम क्लोराइड का जलीय विलयन होता है – क्षारीय
- H2O और जलीय NaOH से भरी परखनलियों के विलयनों में विभेद किया जा सकता है – लाल लिटमस द्वारा
- H2CO3 कैसा लवण है – अम्लीय
- किस लवण का जलीय विलयन लाल लिटमस को नीला कर देता है – Na2CO3
- कॉपर सल्फेट का जलीय घोल प्रकृति में अम्लीय होता है, क्योंकि लवण में होता है – हाइड्रोलाइसिस
- स्थिर ताप पर किसी गैस का आयतन कम करने पर उसका दाब – बढ़ जाता है
- ”समान ताप और दाब पर गैसों के समान आयतनों में अणुओं की संख्या समान होती है।” यह किस नियम के अनुसार है – एवोगाद्रो की परिकल्पना
- गैसों के विसरण का नियम किसने प्रतिपादित किया – ग्राहम
- वायु से हल्की गैस है – अमोनिया
- किसी गैस का अणुभार उसके वाष्प घनत्व का कितना होता है – दोगुना
- ताप एवं दबाव की समान अवस्थाओं में विभिन्न गैसों के समान आयतन में किसकी संख्या समान होती है – अणु की
- गैसीय समीकरण pV= nRT में R सूचित करता है – एक मोल गैस को
- भिन्न-भिन्न नियत तापों पर गैसों के आयतन दाब आचरण को दर्शाने के लिए आरेखित चक्र रेखा क्या कहलाती है – आइसोथर्मल्स
- आदर्श गैस की ऊर्जा निर्भर करती है – मोल की संख्या पर
- सभी गैसें शून्य आयतन प्राप्त करती हैं जब तापक्रम है – -2730 C
- परम ताप का मान होता है – -2730C
- परम शून्य ताप (Absolute Zero tempeuature) है – सैद्धान्तिक रूप से न्युनतम सम्भव तापमान
- वे पदार्थ जो जलकर ऊष्मा प्रदान करते है, कहलाते हैं – ईंधन
- कार्बन मोनोऑक्साइड तथा नाइट्रोजन गैस के गैसीय मिश्रण को क्या कहते है – प्रोड्यूशर गैस
- सुरक्षा की दृष्टि से खाना पकाने वाली P.G गैस सिलिण्डर में क्या भरकर गैस को गंध्युक्त बनाया जाता है – मरकैप्टन
- गोबर गैस में मुख्यत: होता है – मीथेन
- एल.पी.जी. (L.P.G.) में कौन-सी गैस मुख्य रूप से होती है – ब्यूटेन
- P.G. का पूरा नाम क्या है – लिक्विफाइड पेट्रोलियम गैस
- N.G. को पारिस्थितिकी मैत्रीपूर्ण क्यों कहा जाता है – इसमें कार्बन मोनोऑक्साइड बहुत ही कम है।
- कौन-सा ईंधन न्यूनतम पर्यावरणीय प्रदूषण उत्पन्न करता है – हाइड्रोजन
- रॉकेट को चलाने में प्रयुक्त ईंधन कहलाते हैं – प्रणोदक
- कोयले की विभिन्न किस्मो में से कार्बन को प्रतिशन मात्रा सबसे अधिक होती है – एन्थ्रासाइट
- भूरा कोयला (Brown Coal) के नाम से जाना जाता है – लिग्नाइट
- पेट्रोल से लगने वाली आग के लिए किस प्रकार के अग्निशामक का प्रयोग किया जाता है – झाग वाला
- अग्निशमन में कौन-सी गैस प्रयुक्त होती है – CO2
- प्रति ग्राम ईंधन द्वारा मोचित ऊर्जा की दृष्टि से सर्वोतम ईंधन कौन-सा है – हाइड्रोजन
- प्रोड्सूशर गैस किसका मिश्रण है – CO+N2
- किसका प्रयोग नोदक या रॉकेटों में ईंधन के रूप में किया जा सकता है – द्रव हाइड्रोजन + द्रव ऑक्सीजन
- उत्प्रेरक (Catalyst) की खोज किसने की – बर्जीलियम
- उत्प्रेरक विष (Catalytic Poision) होता है – क्रिया निरोधक
- जैविक उत्प्रेरक (Bio-Catalyst) है – एन्जाइम
- तेलों के हाइड्रोजनीकरण में प्रयुक्त उत्प्रेरक हैं – Ni
- सीस कक्ष प्रक्रम में उत्प्रेरक के रूप में प्रयुक्त होता है – नाइट्रोजन के ऑक्साइड
- कौन-सा एन्जाइम ग्लूकोस को ऐल्कोहॉल में परिवर्तित करता है – जाइमेस
- सल्फ्यूरिक अम्ल बनाने की सम्पर्क विधि में उत्प्रेरक के रूप में प्रयुक्त होता है – प्लेटिनम चूर्ण
- क्लोरीन गैस बनाने की डीकन विधि में उत्प्रेरक के रूप में प्रयुक्त होता है – क्यूप्रिक क्लोराइड
- अमोनिया उत्पादन की हैबर विधि में उत्प्रेरक वर्द्धक के रूप में कार्य करता है – मोलिब्डेनम
- रासायनिक अभिक्रिया में उत्प्रेरक की भूमिका है, बदलना – सक्रियण ऊर्जा
- तत्वों का सबसे पहला वर्गीकरण किसने किया था – डोबेरेनर
- ”तत्वों के भौतिक और रासायनिक गुण उनके परमाणु भारों के आवर्त फलन होते हैं।” यह नियम किसने प्रतिपादित किया – मेंडेलीफ ने
- अक्रिय तत्व (Inert Element) किस समूह के सदस्य हैं – शून्य समूह
- तीसरे और चौथे समूह के ऑक्साइड का सामान्य गुणधर्म क्या है – बेसिक और एसीडिक
- किस समूह के तत्वों को ‘सिक्का धातु’ कहा जाता है – I B
- शून्य समूह में रखे गये तत्व किस नाम से जाने जाते हैं – निष्क्रिय तत्व
- सबसे भारी धातु है – ओस्मियम
- सबसे हल्की धातु है – लीथियम
- सबसे हल्का तत्व है – हाइड्रोजन
- पृथ्वी पर सबसे अधिक मात्रा में पाया जाने वाला तत्व है – ऑक्सीजन
- मानव निर्मित तत्व कौन-सा है – कैलीफोर्नियम
- आजकल सड़क की रोशनी में पीले लैम्प बहुतायत से प्रयुक्त हो रहे हैं। इन लैम्पों में किसका उपयोग करते हैं – सोडियम
- कास्टिक सोडा का रासायनिक सूत्र है – NaOH
- बेकिंग सोडा (Baking Soda) का रासायनिक सूत्र है – NaHCO3
- साधारण नमक है – सोडियम क्लोराइड
- सागरीय जल की लवणता में किसका अधिकतम योगदान है – सोडियम क्लोराइड
- खाने का नमक किससे बनता है – मजबूत अम्ल तथा मजबूत क्षार से
- बेकिंग सोडा का रासायनिक नाम है – सोडियम बाइकार्बोनेट
- फोटोग्राफी में स्थायीकर के रूप में प्रयुक्त होने वाला रसायन है – सोडियम थायोसल्फेट
- ‘मिल्क ऑफ मैग्नीशिया’ एक निलम्बन है – मैग्नीशियम हाइड्रॉक्साइड का
- पर्णहरित का धातु संघटक है – मैग्नीशियम
- प्रति अम्ल के रूप में प्रयोग किया जाने वाला क्षारक होता है – मैग्नीशियम हाइड्रॉक्साइड
- अति मुलायम खनिज ‘टाल्क’ मुख्यत: है – मैग्नीशियम सिलिकेट
- यद्यपि भूपटल में ऐलुमिनियम की मात्रा लोहे से अधिक है, फिर भी ऐलुमिनियम लोहे से महँगा है क्योंकि – ऐलुमिनियम उत्पाद की धात्विक विधियाँ लोहे की अपेक्षा अधिक खर्चीली हैं।
- भारत में ऐलुमिनियम उपक्रम की स्थापना हेतु आवश्यक न्यूनतम मापदण्ड बॉक्साइड और किसकी उपलब्धता होती है – विद्युत
- अस्थियों और दाँतों मे मौजूद रासायनिक द्रव्य है – कैल्सियम फॉस्फेट
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें